मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

Mumbai , 15 जून . Mumbai में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इससे कार्यालय और Police प्रशासन में हड़कंप मच गया. अफरातफरी के बीच Mumbai Police को घटना की जानकारी दी गई. Police ने पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था.

सूचना मिलने पर बीकेसी Police स्टेशन को अलर्ट किया गया, जिसके बाद Police अधिकारी और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की जांच की. हालांकि, जांच के दौरान Police को कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला.

Mumbai Police ने बयान में कहा कि कॉल के बाद बीकेसी Police और बम निरोधक दस्ते ने इलाके की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

इसके पहले 31 जून को Mumbai के ग्रैंड हयात होटल को धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें होटल में बम होने की बात कही गई. सूचना के बाद होटल प्रबंधन ने तुरंत वाकोला Police को सूचित किया. Mumbai Police का बम निरोधक दस्ता और स्थानीय Police तत्काल मौके पर गई. होटल की गहन तलाशी ली. जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला.

Police के अनुसार, अज्ञात शख्स ने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर धमकी दी थी कि होटल में बम रखा है और अगले 10 मिनट में विस्फोट होगा. इससे होटल प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कई घंटों की तलाशी के बाद Police ने पुष्टि की कि धमकी झूठी थी और कोई खतरा नहीं है.

हालांकि, शुरुआती जांच में पता चला कि धमकी भरा कॉल जर्मनी के एक नंबर से आया था. Mumbai Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, “हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. कॉलर की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. तकनीकी जांच के जरिए जल्द ही कॉलर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.”

डीसीएच/केआर