Mumbai , 15 जून . Bollywood एक्टर अपारशक्ति खुराना के लिए Sunday का दिन बेहद खास बन गया, जब उनकी नन्ही परी आरजोई ए खुराना ने उनका हेयरस्टाइल किया. उनकी बेटी ने अपने छोटे-छोटे हाथों से पापा के बाल बनाए. इस मासूमियत भरे पल को एक्टर ने social media पर शेयर किया.
अपारशक्ति खुराना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मजेदार हेयरस्टाइल बनाने के समय को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में उनका क्यूट हेयरस्टाइल दिख रहा है, जिसे उनकी प्यारी बेटी ने बनाया है. इस तस्वीर में अपारशक्ति कैमरे की ओर देख रहे हैं और उनके बालों पर कई सारी क्लिप लगी हुई हैं. अगली तस्वीर में वह पीछे की ओर से अपने नए हेयरस्टाइल को दिखा रहे हैं, जबकि उनकी बेटी आरजोई पूल के पास खड़ी दिखाई दे रही है.
अपारशक्ति ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी बेटी आरजोई छुट्टियों में कुछ करना चाहती थी! मुझे लगता है कि वह अच्छी हेयरस्टाइलिस्ट बन सकती है, है ना? पीछे से भी प्यारी लग रही है. ये फादर्स डे से पहले की ली गई तस्वीरें हैं.”
Actor इन दिनों अपने परिवार के साथ वियतनाम में छुट्टियां मना रहे हैं और लगातार वहां से अपनी पत्नी आकृति आहूजा खुराना और बेटी के साथ फोटोज शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि अपारशक्ति और आकृति ने 7 सितंबर, 2014 को शादी की थी और 27 अगस्त 2021 को बेटी का जन्म हुआ था. तब अपनी बेटी की झलक दिखाते हुए अपारशक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी लाडली को सीने से चिपकाए लेटे हुए दिखाई दिए. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “मेरी अर्जियां.”
अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘दंगल’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’, ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘लुका छुपी’, ‘भेड़िया’, ‘बाला’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
–
पीके/केआर