पुडुचेरी, 15 जून . उपPresident जगदीप धनखड़ 16 और 17 जून को पुडुचेरी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) और पांडिचेरी विश्वविद्यालय में प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
उपPresident 16 जून को जेआईपीएमईआर के एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में ‘राष्ट्र निर्माण में पर्यावरणीय स्थिरता’ नामक एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.
यह कार्यक्रम सायं 4 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा और इसका उद्देश्य सतत विकास के संबंध में संवाद और जागरूकता को बढ़ावा देना है.
उपPresident धनखड़ जेआईपीएमईआर के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच एक संवाद सत्र भी करेंगे. यह राष्ट्रीय महत्व के मामलों पर शैक्षणिक समुदाय के साथ जुड़ने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत उपPresident की ओर से एक पौधा लगाना होगा. विश्व पर्यावरण दिवस पर Prime Minister Narendra Modi ने इस अभियान की शुरुआत की थी. यह अभियान मातृत्व को श्रद्धांजलि देते हुए पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देता है.
यह पौधा उपPresident की मां केसरी देवी के नाम पर लगाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुडुचेरी के उपGovernor के. कैलाशनाथन, Chief Minister एन. रंगासामी, विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम, राज्यसभा सांसद एस. सेल्वगनबथी, Lok Sabha सांसद वी. वैथिलिंगम और विधायक वी. अरौमौगामे समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.
वहीं पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में 17 जून को उपPresident धनखड़ सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे. डॉ. बीआर अंबेडकर प्रशासनिक भवन के भीतर स्थित जवाहरलाल नेहरू सभागार में आयोजित एक सत्र के दौरान वे संकाय, छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे.
यह यात्रा अकादमिक संस्थानों के साथ उपPresident के निरंतर जुड़ाव तथा पर्यावरणीय स्थिरता, राष्ट्रीय विकास और युवा सशक्तिकरण पर उनके जोर को रेखांकित करती है.
दोनों संस्थान जेआईपीएमईआर और पांडिचेरी विश्वविद्यालय उच्च स्तरीय व्यवस्था और छात्र एवं संकाय समुदायों की उत्साही भागीदारी के साथ उपPresident का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं.
–
एएसएच/केआर