करनाल, 15 जून . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता Sunday को Haryana के करनाल पहुंची. वह पंजाब उपचुनाव के प्रचार के लिए जा रही थीं, इस दौरान उनका करनाल में ठहराव था. उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए Haryana और करनाल की तारीफ की. कहा कि दिल्ली और Haryana के संबंध अच्छे हैं, दिल्ली के विकास में Haryana की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसके साथ ही पंजाब Government पर तंज कसा और उन्हें पंजाब की प्रगति में रोड़ा बताया.
उन्होंने इस दौरान पंजाब Government पर निशाना साधा, बोलीं पंजाब में कुछ शक्तियां ग्रहण की तरह बैठी हैं, न खुद तरक्की कर रही हैं और न बाकी राज्यों के साथ समन्वय बना रही हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करनाल में नमस्ते चौक पर स्थित एक निजी होटल में रुकी थीं, जहां पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मेयर रेनू बाला गुप्ता और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा, “करनाल एक सुंदर शहर है, पूरे शहर को अच्छे से साफ-सुथरा रखा गया है, शहर का ख्याल अच्छे से रखा गया है. पहले हमारे मनोहर लाल यहां से विधायक रहे और अब जगमोहन आनन्द विधायक हैं. शहर भी आगे बढ़ रहा है, राज्य भी आगे बढ़ रहा है और इसी संगठन के साथ राज्य का विकास होता है. दिल्ली और Haryana राज्य के ऐसे संबंध हैं, जिससे दोनों राज्यों का विकास संभव है.”
उन्होंने कहा कि Haryana का सहयोग दिल्ली को हमेशा मिलता रहेगा और दिल्ली के विकास में Haryana की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
मीडिया ने पंजाब के साथ रिश्तों को लेकर सवाल पूछा. पानी और पराली से होने वाली समस्याओं की ओर सीएम का ध्यान आकर्षित कराया. इस पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “कुछ ऐसी शक्तियां पंजाब पर ग्रहण की तरह बैठी हैं, जिसके कारण न पंजाब तरक्की कर पा रहा है, न ही बाकी राज्यों के साथ उनका समन्वय अच्छा है. पंजाब Government को इस पर विचार करने की जरूरत है.”
–
एएसएच/केआर