मध्य प्रदेश: शिवपुरी में 13 साल की उत्सवी सीवर में गिरी , मिला शव

शिवपुरी, 15 जून . Madhya Pradesh के शिवपुरी में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 13 वर्षीय उत्सवी भदौरिया की जान चली गई. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संतुष्टि अपार्टमेंट में Saturday रात ये हादसा हुआ. बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है.

जानकारी के मुताबिक, उत्सवी भदौरिया Saturday रात करीब 8 बजे घर के पास घूम रही थी. घटना उस समय हुई जब वो एक जर्जर सीवर चैंबर के ढक्कन पर चढ़ गई, जो अचानक टूट गया और उत्सवी सीवर में समा गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उत्सवी का छोटा भाई उसके साथ था और वो भी गिरने वाला था, लेकिन मौके पर मौजूद एक युवक ने उसे पकड़ लिया. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई और तुरंत Police और नगर पालिका को सूचना दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद Sunday रात करीब 1 बजे किशोरी को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बच्ची की मौत से परिजन बदहवास हैं. पूरे अपार्टमेंट में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी सीवर चैंबर की जर्जर हालत की शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. फिलहाल इस हादसे ने शिवपुरी नगर निगम और अपार्टमेंट प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है.

Police अधिकारियों ने बताया कि जब घटना की जानकारी मिली तो हमारी टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. लगभग 4-5 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला और उस बच्ची को निकाला गया.

थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि सीवर चैंबर का ढक्कन पूरी तरह से जर्जर और असुरक्षित था. इस लापरवाही के चलते एक मासूम की जान गई है. अपार्टमेंट प्रबंधन की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. Police पूरे मामले की जांच कर रही है.

डीसीएच/केआर