New Delhi, 14 जून . गुजरात के Ahmedabad में 12 जून की दोपहर हुए विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त एयर कमोडोर एस.के. वर्मा ने घटना के संभावित कारणों पर प्रकाश डाला है.
एस.के. वर्मा ने Saturday को समाचार एजेंसी से कहा, “Ahmedabad विमान हादसा बहुत दुखद है. जो विमान क्रैश हुआ, उसके सेफ्टी रिकॉर्ड अच्छे रहे हैं. एविएशन क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. इस दुर्घटना की बात करें तो ऐसा लगता है कि एयरक्राफ्ट में पावर कम था. इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे- बर्ड हिट होना, इंजन में दिक्कत आना. ऐसी घटना किसी एक गलती की वजह से नहीं होती है, बल्कि एक ही समय में लगातार हुई कई गलतियों की वजह से होती है.”
उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए टीम गठित की जा चुकी है. डीजीसीए इसको देख रहा है. जांच हर पहलू को ध्यान में रखते हुए की जाएगी. इसमें तकनीकी खामी, मानवीय गलती, फ्यूल से संबंधित कोई दिक्कत, चिड़ियों का टकराना शामिल है. साजिश को ध्यान में रखते हुए भी जांच की जाएगी कि क्या किसी ने एयरक्राफ्ट में बम डाला था. फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिल चुका है और जल्द ही हमें हादसे से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी.
एयर इंडिया का विमान 12 जून को Ahmedabad से लंदन जा रहा था. विमान टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गया. विमान 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे आने लगा. पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दोपहर 1:39 बजे ‘मे डे’ कॉल किया. एटीसी ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके ठीक एक मिनट बाद विमान मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान एक मेडिकल संस्थान के होस्टल की इमारत से टकराया, जो Ahmedabad एयरपोर्ट से लगभग दो किलोमीटर दूर है. विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें सिर्फ एक यात्री ही बच सका है.
–
पीएके/एकेजे