लालू यादव ने अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया : रेणु देवी

Patna, 14 जून . राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का मामला सामने आया है. इसे लेकर बिहार Government में मंत्री और भाजपा नेता रेणु देवी ने लालू यादव पर हमला बोला है.

रेणु देवी ने Saturday को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव का इतिहास सबको ठगना रहा है. चाहे अनुसूचित जाति हो या जनजाति, उन्होंने अपने परिवार को छोड़कर किसी का सम्मान नहीं किया है. परिवार के लोगों के लिए ही वह सब करते हैं.”

रेणु देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अंबेडकर के नाम पर सिर्फ राजनीति की है, उनका सम्मान नहीं किया. अपने जन्मदिन पर लालू यादव ने अंबेडकर की तस्वीर अपने पैर के पास रखी थी. यह अन्याय है. उनकी राजनीति सिर्फ परिवारवाद पर टिकी है. किसी के प्रति उनके मन में सम्मान नहीं है.

लालू प्रसाद यादव ने बीते 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उनके समर्थकों ने 78 किलोग्राम का केक उनसे कटवाया. इस दौरान एक व्यक्ति लालू यादव के पैरों के पास बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर छुआकर हटाता दिख रहा है. इसे लेकर अब बिहार में सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

भाजपा नेताओं का कहना है कि राजद की यही सच्चाई है. बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. Political तौर पर राजद का यह काला अध्याय है. राजद अध्यक्ष को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. लालू यादव के डीएनए में दलित-पिछड़ों का अपमान करना है.”

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और Lok Sabha सांसद संजय जयसवाल ने लालू यादव पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने दलित समाज का अपमान किया है. बिहार का दलित और पिछड़ा समाज 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगा.

पीएके/एकेजे