चंडीगढ़, 14 जून . ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक देश, एक चुनाव) को लेकर केंद्र Government द्वारा गठित समिति की चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में पंजाब की पूर्व Chief Minister राजिंदर कौर भट्टल शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने इस व्यवस्था को अव्यावहारिक और देश के लिए हानिकारक बताया.
समाचार एजेंसी से Saturday को खास बातचीत में भट्टल ने कहा कि देश के हर राज्य की Political स्थिति अलग होती है. अगर किसी राज्य की Government समय से पहले गिर जाती है, तो क्या उस राज्य को तब तक बिना चुनी हुई Government के रखा जाएगा जब तक Lok Sabha चुनाव नहीं होते? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि Government तो मानो ऐसा कह रही है जैसे सिरदर्द की गोली खा लो, चाहे पूरा शरीर दुखता हो. यह सोच अव्यावहारिक है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मूल स्वरूप के विपरीत है.
भाजपा की ओर से बार-बार यह तर्क दिया जा रहा है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इस पर भट्टल ने कहा कि मैं समझती हूं कि इसके फायदे कम हैं, नुकसान ज्यादा. उन्होंने कहा कि जो पूरी सिविल एडमिनिस्ट्रेशन है, सुरक्षा व्यवस्था है, अगर आप पूरे देश में एक साथ चुनाव कराएंगे तो उन्हें तैनात करने में संसाधनों की अत्यधिक खपत होगी. क्या दफ्तरों का कामकाज बंद नहीं होगा?
पूर्व Chief Minister ने केंद्र Government की मंशा पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा, “मैं नहीं जानती कि इसके पीछे किस पार्टी की क्या मंशा है, लेकिन यह India जैसे विविधतापूर्ण लोकतंत्र के लिए उपयुक्त नहीं है. पैसा बचाने के नाम पर लोकतंत्र को ठेस नहीं पहुंचाई जा सकती.”
उल्लेखनीय है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है. उन्होंने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया है. इससे जुड़े विधेयकों की समीक्षा के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया गया है. इस समिति में 31 सदस्य हैं, जिनमें से 21 Lok Sabha से और 10 राज्यसभा से हैं. जेपीसी की अध्यक्षता BJP MP पी.पी. चौधरी को सौंपी गई है.
–
पीएसके/एकेजे