Patna, 14 जून . Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए Government के 11 वर्ष पूरे होने पर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में Saturday को एक संगोष्ठी आयोजित की गई. इस दौरान मोदी Government के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की गई. इस संगोष्ठी में बुद्धिजीवियों तथा पेशेवर लोगों के साथ संवाद किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिवक्ता, चिकित्सक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यवसायी तथा व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए.
इस संगोष्ठी में Patna साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि Patna के लोगों के वोट से संसद का सदस्य होने के कारण Prime Minister मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुझे भेजकर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया. पूर्व Union Minister ने अपनी विदेश यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि India और Pakistan एक साथ स्वतंत्र हुए थे, लेकिन Pakistan में नेताओं की नहीं, वहां की सेना प्रमुख और जनरलों की चलती है.
उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले का कारण कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी है. इसके साथ ही घाटी में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे थे, जिससे पड़ोस की परेशानी बढ़ रही थी.” उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों ने पहलगाम में हुए हमले का जबरदस्त विरोध किया है. विदेश की भूमि पर भारतीयों ने तिरंगा लेकर पहलगाम हमले का विरोध किया.
रविशंकर प्रसाद ने आगे बताया कि 2014 के बाद India में बड़े बदलाव हुए हैं. आज India विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और बहुत जल्द ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था हो जाएगा. मोबाइल बनाने में India का स्थान दूसरा है. पूरे विश्व का 51 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट India में होता है. स्पेस टेक्नोलॉजी से लेकर मोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं.
दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति ने India को नई पहचान दिलाई है. आज वैश्विक स्तर पर India अग्रणी भूमिका में है. कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र की मोदी Government की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. Prime Minister मोदी के कुशल नेतृत्व में आज का India अपनी सीमाओं की रक्षा करने के साथ ही दुश्मन को मात देने में सक्षम है तथा विश्व पटल पर अलग पहचान बनाने में सफल साबित हुआ है.
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे