Patna, 14 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर India रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखे जाने को लेकर बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा के साथ जदयू इस मामले को लेकर राजद पर हमलावर है. इस घटना पर भाजपा के नेता और बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लालू यादव अपमानित करने वाले ही नेता हैं.
Patna में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू यादव इस लोकतंत्र में जिस तरह से राजा बनने का प्रयास कर रहे हैं, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को जिस तरह से अपमानित करने का काम किया गया, वह लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है.”
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले पर कहा, “लालू यादव आपराधिक मानसिकता वाले हैं. वे आर्थिक अपराधी ही नहीं, सामाजिक अपराध के भी पोषक रहे हैं. वह नरसंहार के नायक रहे हैं. ऐसी मानसिकता वाले लोगों का सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ व्यवहार दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.”
उन्होंने कहा कि वह बिहार को बदनाम करने वाले लोग हैं. बिहारियों ने हमेशा महापुरुषों का सम्मान किया है और देश के प्रति समर्पित रहे हैं, लेकिन लालू यादव का चाल, चेहरा और चरित्र हमेशा बिहारियों का अपमान करता है.
BJP MP संजय जयसवाल ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने पर लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पहले तो लालू यादव ने तस्वीर को अपने पैरों के पास रखा और फिर एक तरह से कह दिया कि उसे कचरे में रखवा दो. यह देश के लिए शर्मिंदगी का विषय है. लालू यादव ने पूरे देश को शर्मिंदा किया. संविधान निर्माता के अपमान के लिए लालू यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए. इस घटना के बाद पूरे बिहार के लोगों में क्षोभ है. किसी को हक नहीं है कि वह महापुरुषों को अपमानित करे.”
उन्होंने यहां तक कहा कि लालू यादव पर इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
BJP MP ने कहा, “यह निकृष्टता की हद है. राजद की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह मुद्दा social media और Political गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. social media पर भी यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.”
–
एमएनपी/एफएम/एबीएम