ओडिशा : राउरकेला में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक जवान शहीद, सीआरपीएफ ने दी श्रद्धांजलि

राउरकेला, 14 जून . Odisha के राउरकेला में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान केंद्रीय रिजर्व Police बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन में तैनात सत्यवान कुमार सिंह के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, Saturday को राउरकेला के सारंडा वन क्षेत्र में सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान के तहत तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान सीआरपीएफ का एक जवान आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया. उसे तुरंत राउरकेला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई.

शहीद जवान सत्यवान कुमार सिंह केंद्रीय रिजर्व Police बल (सीआरपीएफ) की 134वीं बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत था. यह घटना उस समय हुई, जब सुरक्षा बल सारंडा के घने जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे.

सीआरपीएफ ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जवान को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राउरकेला (Odisha) के लांगलकाटा क्षेत्र में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 14 जून को हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 134 बटालियन के बहादुर सहायक उप निरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी. अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को सीआरपीएफ नमन करती है. हम अपने वीर के परिवार के साथ सदैव खड़े हैं.”

फिलहाल आगे की जांच जारी है.

इससे पहले, Odisha के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में Naxalite संगठन के केंद्रीय समिति का सदस्य सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था.

वह तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और Maharashtra में एक वांछित माओवादी था और अधिकारियों ने उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था.

उसकी मौत की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने बताया था कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के घने जंगलों में माओवादियों के खिलाफ चल रही भीषण लड़ाई में उसकी मौत हो गई.

एफएम/केआर