Bhopal ,14 जून . Madhya Pradesh Government की ओर से किसानों से मूंग और उड़द की फसल खरीदने के फैसले का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वागत किया है. उन्होंने सीएम मोहन यादव का धन्यवाद भी किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम मोहन यादव ने मूंग की खरीद के संबंध में Governmentी घोषणा की, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मैं आभारी हूं कि उन्होंने पहली बार संवेदनशीलता दिखाई है. लेकिन, मूंग के बाद किसानों के धान, सोयाबीन और गेहूं का क्या? वे भी आपकी Government की घोषणाओं का हिस्सा थे. आपने उनके आधार पर वोट लिए. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन मुद्दों पर भी संवेदनशील रहें.
एक वीडियो पोस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह किसानों की एकता की जीत है. उन्होंने खुद को किसान का बेटा बताते हुए कहा कि किसानों की आवाज को उठाने के लिए मैं और कांग्रेस पार्टी लगातार प्रयासरत हैं.
उन्होंने कहा कि अभी गेहूं, धान और सोयाबीन के पूरे समर्थन मूल्य का वादा अधूरा है. किसान के इस हक के लिए भी कांग्रेस निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.
वहीं, Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में Madhya Pradesh Government किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है. Madhya Pradesh में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीकरण प्रारंभ होगा. इस संबंध में मेरी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हुई है. उपार्जन के लिए राज्य की ओर से केंद्र Government को प्रस्ताव भेजा गया है.
उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा कि Bhopal में भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चंद्र चौधरी एवं प्रांत अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने भेंट कर राज्य Government के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी के निर्णय का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया. हमारी Government प्रदेश के किसानों के हितों और अधिकारों के संरक्षण, उनकी समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है.
–
डीकेएम/एबीएम