अहमदाबाद विमान हादसा: प्रत्यक्षदर्शी आकाश पटनी ने कहा, ‘जो देखा वो खौफनाक था’

Ahmedabad, 14 जून . गुजरात के Ahmedabad में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शी आकाश पटनी ने कहा कि वह मंजर बहुत ही भयावह था, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शी आकाश पटनी ने कहा, “गुजरात हाउसिंग बोर्ड के एक नंबर ब्लॉक में रहता हूं. जो घटना हुई है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. वो एक भयानक मंजर था. मैं उस दिन घर पर था. कपड़े उतारने के लिए पत्नी के साथ छत पर गया था. इस दौरान हमने देखा कि एक प्लेन हमारी तरफ आ रहा है. हमारा शरीर कांपने लगा. प्लेन सबसे पहले एक पेड़ से टकराया. इसके बाद हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा. चारों तरफ फैले धुएं के कारण हमें कुछ देर के लिए दिखना तक बंद हो गया था. जैसे-तैसे हम छत से नीचे की ओर आए. धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी घर से बाहर एक सुरक्षित जगह पर जमा हुए.”

पटनी ने उस मेस की भी बात की जिस पर विमान गिरा था. बोले, “रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हम भी वहां गए थे. खाने की प्लेट में खाना वैसा का वैसा ही था. इसके बाद लोगों ने यह समझा कि छात्र खाना ही खाने वाले थे. लेकिन, खाना खाने से पहले यह भयावह हादसा हो गया.”

Ahmedabad विमान हादसे में Saturday को घटना स्थल पर एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं.

राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में कई अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई, जिसमें विशेष रूप से गुजरात के फोरेंसिक वैज्ञानिकों की टीम पर ध्यान केंद्रित किया गया, जो पिछले दो रातों से बिना आराम किए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं ताकि परिवारों के लिए डीएनए मिलान में तेजी लाई जा सके. राज्य के प्रयासों के अलावा, भारत सरकार द्वारा भी बड़ी संख्या में फोरेंसिक विशेषज्ञों को सहायता के लिए भेजा गया है. वर्तमान में, गुजरात सरकार द्वारा तैनात 36 फोरेंसिक विशेषज्ञ काम कर रहे हैं.”

डीकेएम/केआर