लंदन, 14 जून . ब्रिटिश शाही परिवार एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के सम्मान में Saturday को वार्षिक ‘ट्रूपिंग द कलर परेड’ के दौरान काली पट्टी बांधेगा. इसके साथ ही एक मिनट का मौन रखा जाएगा.
यह वार्षिक परेड किंग चार्ल्स के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की जाती है, जिसमें 1,350 से अधिक सैनिक शामिल होते हैं. महल के प्रवक्ता के अनुसार, किंग इस भयानक त्रासदी में मारे गए लोगों, शोक में डूबे परिवारों और दुर्घटना से प्रभावित लोगों के सम्मान में अपने जन्मदिन की परेड में बदलाव चाहते थे.
इससे पहले Thursday को किंग चार्ल्स एक बयान में इस विमान दुर्घटना पर दुख जता चुके हैं.
जारी किए गए इस बयान में कहा गया है, “Ahmedabad में हुई भयानक घटना से मेरी पत्नी और मैं बेहद सदमे में हैं. हमारी विशेष प्रार्थनाएं और गहरी सहानुभूति उन सभी परिवारों और दोस्तों के साथ है, जो इस भयावह घटना से इतने सारे देशों में प्रभावित हुए हैं, क्योंकि वे अपने प्रियजनों की खबर का इंतजार कर रहे हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो इस कठिन समय में सहायता और समर्थन कर रहे हैं.”
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सहित कई वैश्विक नेताओं ने Ahmedabad हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
दुर्घटना के बाद स्टार्मर ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आज का दिन कई ब्रिटिश और भारतीय परिवारों के लिए वाकई दिल दहला देने वाला है. मैं इस भयानक विमान दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं.”
इसके अलावा, यूनाइटेड किंगडम की एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) और यूनाइटेड स्टेट्स की फेडरल एविएशन एजेंसी (एफएए) ने दुर्घटना के बाद भारतीय अधिकारियों के साथ जांच में मदद की पेशकश की है.
लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान Thursday दोपहर Ahmedabad हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक यात्रा कर रहे थे. दुर्घटना में विमान में मौजूद 241 यात्रियों की जान चली गई.
इस विमान दुर्घटना के बाद भीषण आग लग गई थी, जिससे धुएं का घना गुबार दिखाई देने लगा. तुरंत फायर ब्रिगेड और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स टीम समेत आपातकालीन सेवाएं दुर्घटना स्थल पर पहुंच गईं.
–
आरएसजी/केआर