इंफाल, 13 जून . Ahmedabad से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद Thursday को दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान में मणिपुर की दो बेटियां भी सवार थीं. चालक दल के सदस्यों में मणिपुर की दो महिलाएं, थौबल से कोंगरालैतपम नगंतोई शर्मा और चुराचांदपुर से लामनुनथेम सिंगसन के विमान में सवार होने की पुष्टि हो गई है.
केबिन क्रू मेंबर कोंगरालैतपम नगनथोई शर्मा के पिता कोंगरालैतपम नंदेशकुमार ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि हमें घटना के बारे में अधिकारियों से कोई सूचना नहीं मिली है कि मेरी बेटी इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन हमें पता है कि वह विमान में सवार 241 लोगों में शामिल थी.
22 वर्षीय नगनथोई उसी एयर इंडिया विमान में क्रू मेंबर के रूप में कार्यरत थीं, जो Ahmedabad से लंदन के लिए रवाना हुआ था और उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद क्रैश हो गया. इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे.
उसके शव की पहचान करने के लिए उसकी बड़ी बहन समेत चार परिवार के सदस्य Friday दोपहर इंडिगो की फ्लाइट से Ahmedabad के लिए रवाना हुए. हालांकि, अभी भी गहरे सदमे में नंदेशकुमार ने ज्यादा कुछ बोलने से परहेज किया, लेकिन भावुक होकर कहा कि हम अब उसके शव का इंतजार ही कर सकते हैं, यही एकमात्र विकल्प है. उसकी मां घर पर बेसब्री से उसका इंतजार कर रही है.
बता दें कि Ahmedabad से लंदन जा रही एयर इंडिया की पैसेंजर फ्लाइट एआई 171 Thursday दोपहर क्रैश हो गई. इसमें चालक दल के 12 सदस्यों समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है. Thursday दोपहर 1:38 बजे जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, हवाई अड्डे के बाहर स्थित एक अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया और उसमें आग लग गई.
विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी भी शामिल हैं. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.
–
पीएसके/डीएससी