अहमदाबाद विमान दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सीएम फडणवीस घटना पर बनाए हुए हैं नजर : एकनाथ शिंदे

ठाणे, 13 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday को हुई भीषण विमान दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस त्रासदी ने पूरे देश में शोक की लहर पैदा कर दी है. महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.

एकनाथ शिंदे ने इस त्रासदी को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह एक अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस विमान दुर्घटना में बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों की मृत्यु हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं स्थिति की गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं. इस हादसे में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का भी देहांत हो गया है. महाराष्ट्र के कुछ यात्रियों की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हुई है. शव इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. डीएनए टेस्ट और फॉरेंसिक जांच का कार्य चल रहा है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से जो भी सहायता आवश्यक होगी, वह दी जाएगी. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस स्वयं इस घटना पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. महाराष्ट्र के जो नागरिक इस हादसे में प्रभावित हुए हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरा सहयोग देगी. यह दुखद विमान दुर्घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी है.

मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. पूरा देश सदमे में है. प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रभावितों को सहायता और संबल देने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मैं मध्य प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने कहा, “गुजरात में हुई बड़ी एयर इंडिया विमान दुर्घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. जो कुछ हुआ, कैसे हुआ, उससे सीखने और विचार करने की आवश्यकता है, इसे समझने की आवश्यकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल (Thursday को) घटनास्थल का दौरा किया और आज प्रधानमंत्री मोदी भी वहां पहुंचे हैं. हमारी सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. लेकिन यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Friday को घटनास्थल का दौरा किया और सिविल अस्पताल में एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की. मोदी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी Thursday को घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल और Ahmedabad पुलिस आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर राहत कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया.

एकेएस/एकेजे