कांस्टेबल सौरभ हत्याकांड : पुलिस की कार्रवाई पर भड़के नगीना सांसद चंद्रशेखर, सीबीआई जांच की मांग

गाजियाबाद, 13 जून . नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ हत्याकांड के बाद मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में लगातार पुलिस कार्रवाई हो रही है. इसी बीच Friday को नगीना से सांसद चंद्रशेखर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर पूरा गांव ही अपराधी है तो सबको जेल में डाल दो. निर्दोष लोगों को तंग करना बंद करो. इस केस की सीबीआई जांच कराई जाए और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तुरंत सार्वजनिक की जाए.”

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की कार्रवाई से गांव में दहशत है और परेशान लोगों को डराया जा रहा है.

नोएडा पुलिस की टीम 25 मई को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी. आरोपी कादिर पुत्र खुर्शीद थाना मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला था और कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

25 मई की रात करीब 11 बजे नोएडा कमिश्नरेट के थाना फेज-3 के उपनिरीक्षक सचिन राठी अपनी टीम के साथ उसके गांव पहुंचे, लेकिन दबिश के दौरान हालात बिगड़ गए. भीड़ जुट गई और पुलिस टीम पर अचानक पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. इस हमले में कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

हमले में अन्य कांस्टेबल सोनित घायल हो गए. इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया.

कांस्टेबल सौरभ की मौत के बाद नोएडा और गाजियाबाद पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब तक 10 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें मुख्य आरोपी कादिर का चचेरा भाई भी शामिल है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. फिलहाल इस कार्रवाई को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर भड़के हुए हैं.

डीसीएच/एबीएम