jaipur, 13 जून . भाजपा के वरिष्ठ नेता और Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने Gujarat के Ahmedabad में हुए विमान हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया. दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में देश उनके परिजनों के साथ खड़ा है.
उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में पूरा देश खड़ा है. भगवान सभी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. हम सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के संदर्भ में कहा कि हमारी भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. पूरा देश इस हादसे के बाद दुखी है. इस हादसे ने न सिर्फ भारत, बल्कि कई देशों को दुखी किया है. कई देशों ने इस घटना पर दुख जताया है.
उन्होंने इस बात को दोहराते हुए दुख की इस घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है.
Ahmedabad विमान हादसे को व्यथित करने वाला बताते हुए बिरला ने Friday को social media पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा, “Ahmedabad, Gujarat में विमान दुर्घटना की खबर जानकर व्यथित हूं. इस हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्रियों की रक्षा करें.”
वहीं, Prime Minister Narendra Modi ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा, उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
Prime Minister ने इस संबंध में अपने social media एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज Ahmedabad में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही दुखद है. अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. Ahmedabad में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं. इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना. हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा. ओम शांति.”
एयर इंडिया ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मित्र एवं सहायता केंद्र स्थापित किए हैं. एयरलाइंस ने बताया कि इस केंद्र का मुख्य मकसद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मदद करना है. यह सहायता केंद्र मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी New Delhi, Mumbai और गैटविक हवाई अड्डे पर स्थापित किए गए हैं.
–
एसएचके/केआर