देहरादून, 13 जून . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Gujarat के Ahmedabad में हुए विमान हादसे पर Friday को दुख जताया. उन्होंने दो मिटन का मौन भी रखा. Chief Minister ने कहा कि इस घटना से मन व्यथित है. मैं हादसे में जान गंवाने लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
इस संबंध में उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा, “आज प्रातःकाल बैठक के दौरान Ahmedabad विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया. बैठक से पूर्व इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस दुःखद घटना से मन अत्यंत व्यथित है, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
इससे पहले उन्होंने Thursday (12 जून) को भी Ahmedabad विमान हादसे पर दुख जताया था.
उन्होंने इस संबंध में किए अपने social media एक्स हैंडल पर किए अपने पोस्ट में कहा था, “Ahmedabad में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस हृदय विदारक हादसे में दिवंगत यात्रियों, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं क्रू मेंबर्स के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा था, “ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:”
वहीं, Prime Minister Narendra Modi Friday को घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने इस संबंध में अपने social media एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दर्द बयां किया. Prime Minister ने कहा, “आज Ahmedabad में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही बेहद दुखद है. अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है.”
इसके अलावा, एयर इंडिया ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए ‘मित्र एवं सहायता केंद्र’ स्थापित करने की जानकारी दी है.
एयर इंडिया के मुताबिक, यह ‘मित्र एवं सहायता केंद्र’ हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की सहायता करने का काम करेगा.
यह मित्र एवं सहायता केंद्र मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी New Delhi, Mumbai और गैटेविक हवाई अड्डे पर स्थापित किए गए हैं. यह जानकारी एयर इंडिया ने अपने social media एक्स हैंडल पर दी है.
बता दें कि Gujarat के Ahmedabad में Thursday को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से महज 1 व्यक्ति की ही जान बच पाई. इस व्यक्ति की पहचान ब्रिटिश मूल के भारतीय नागरिक के रूप में हुई है.
–
एसएचके/केआर