उदयपुर, 12 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday को हुए दर्दनाक विमान हादसे में राजस्थान के पांच यात्रियों की मौत हो गई. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-171 ने जैसे ही दोपहर 1:38 बजे Ahmedabad से उड़ान भरी, मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे विमान क्रैश हो गया.
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इलाके में धुएं का गुब्बार छा गया. इस हादसे में उदयपुर के प्रतिष्ठित मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के बेटे शुभ मोदी और बेटी शगुन मोदी सहित कुल चार लोग शामिल थे. एक अन्य मृतक बालोतरा की युवती खुशबू राजपुरोहित थीं.
शुभ और शगुन मोदी अपने पिता का व्यापार संभाल रहे थे और लंदन घूमने जा रहे थे. दोनों ने एमबीए किया था और अपने पिता संजीव मोदी के मार्बल व्यवसाय में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे थे. परिवार सहेली नगर, उदयपुर में रहता है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नमित मेहता संजीव मोदी के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली. शुभ और शगुन की असामयिक मृत्यु से पूरे उदयपुर में शोक की लहर है. घटना की जानकारी मिलते ही पिता संजीव मोदी Ahmedabad के लिए रवाना हो गए.
वल्लभनगर के रूंडेड़ा गांव निवासी वरदीचंद मेनारिया और रोहिड़ा गांव के प्रकाश मेनारिया भी हादसे का शिकार हुए. दोनों लंदन में कुकिंग का कार्य करते थे और एक साथ लंदन के लिए रवाना हो रहे थे. वरदीचंद की पत्नी और बेटे दीपक ने उन्हें Ahmedabad एयरपोर्ट पर छोड़ा था और हादसे की खबर मिलते ही वहीं रुक गए. वरदीचंद के भाई भगवान लाल भी Ahmedabad के लिए निकल गए हैं.
बालोतरा की रहने वाली खुशबू राजपुरोहित अराबा गांव की निवासी थीं और अपने करियर व भविष्य के सपनों को लेकर लंदन जा रही थीं, लेकिन यह उड़ान उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई.
इस हृदयविदारक हादसे के बाद राजस्थान भाजपा ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम और सभाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं. पार्टी के प्रभारी मंत्रियों को मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए विभिन्न जिलों में जाना था, लेकिन अब ये कार्यक्रम नहीं होंगे. पार्टी ने कहा है कि आगे की नई तारीखों की सूचना अलग से जारी की जाएगी.
–
पीएसके/डीएससी