मान सरकार ने पंजाब के साथ किया धोखा, भाजपा की सरकार समय की मांग : हरदीप सिंह पुरी

लुधियाना, 12 जून . Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब के लुधियाना में Thursday को एनडीए Government के 11 साल पूरे होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की भगवंत मान Government पर निशाना साधा और एक वीडियो दिखाया, जिसमें केंद्र Government की उपलब्धियों के बारे में बताया गया था.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब में आज हालात पंजाब Government की वजह से खराब हैं. यहां बीजेपी की Government बनना समय की मांग है. मोदी Government ने बीते 11 साल में तमाम विकास के काम किए हैं, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक, महिलाओं के विकास के लिए मुद्रा योजना के अलावा ड्रोन दीदी योजना, बिजली योजनाओं के तहत किए गए काम शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विश्व अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जापान को पीछे छोड़ दिया है. हम जल्द ही जर्मनी को भी पीछे छोड़ देंगे. पेट्रोलियम की कीमतों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कीमतें निजी क्षेत्र में तय होती हैं. पेट्रोल-डीजल और पेट्रोलियम उत्पादों का काम निजी कंपनियों के पास है.

पंजाब की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में ‘डबल इंजन’ की Government जरूरी है. जहां ‘डबल इंजन’ की Government है, वहां बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. यहां की Government ने आयुष्मान का भी अपना हिस्सा नहीं दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, “यहां की Government की प्राथमिकता विकास का काम नहीं, केवल गतिरोध पैदा करके विकास के कामों को रोकना है. मैं राज्य की जनता से अपील करूंगा कि राज्य में भाजपा की Government बनाएं. 2027 के विधानसभा चुनाव में जब भाजपा की Government बनेगी, तभी जाकर पंजाब में भी अन्य राज्यों की तरह स्थिति सुधरेगी. पीएम मोदी ने पंजाब के लिए तमाम बड़े काम किए हैं और हमारी Government राज्य के विकास को लेकर गंभीर है.”

एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने पर Union Minister ने कहा कि यह बहुत परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. इस प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन सभी को अपने चरणों में जगह दें.

एकेएस/एकेजे