![]()
कोलकाता, 12 जून . पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में Wednesday को हिंसक झड़प के बाद तनाव फैल गया. महेशतला हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि यह Government केवल मुसलमानों के लिए काम करती है, यह Government विशेष रूप से 33 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के लिए है. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, ठीक वैसा ही आज पश्चिम बंगाल में हो रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस से अलग नहीं हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर बोलते हुए भाजपा नेताओं ने दक्षिण 24 परगना में Wednesday को Police और बदमाशों के बीच हुई झड़प पर चर्चा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अग्निमित्र पॉल ने कहा कि हमारा सवाल यह है कि ऐसा क्यों हुआ? क्या आपके पास राज्य की आईबी की सूचना नहीं थी कि 2000 जिहादी सड़कों पर उतरने वाले हैं? ये सारी चीजें ममता बनर्जी द्वारा संचालित की जा रही हैं. यह असहनीय है. महेशतला और मुर्शिदाबाद भी इससे अलग नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि Wednesday को बांग्लादेश में रवींद्रनाथ ठाकुर के घर पर हमला हुआ और कुछ दिन पहले शांतिनिकेतन में उनके भतीजे के घर पर हमला हुआ. ममता बनर्जी भी मोहम्मद यूनुस जैसी ही हैं. उन्हें सिर्फ 33 प्रतिशत वोटों की चिंता है. हिंदू और Policeकर्मी मर सकते हैं, लेकिन उन्हें परवाह नहीं है. हम कार्य स्थगन प्रस्ताव लाए हैं क्योंकि यह विधानसभा जनता के मुद्दे पर चर्चा के लिए है, लेकिन स्पीकर ऐसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दे रहे जो तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हो.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक लाहिड़ी ने कहा कि ममता Government में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है. आए दिन हिंदुओं पर हमले की खबर सामने आती रहती है. मेरा मानना है कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. अब ममता Government के सत्ता से जाने का समय आ चुका है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ममता Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. ममता बनर्जी की मुस्लिम लीग की Government है. यह मुसलमानों की Government है, जो वोट बैंक के लालच से काम कर रही है. वास्तविक हिंदू ओबीसी का अधिकार छीना जा रहा है.
–
एकेएस/एकेजे