![]()
New Delhi, 12 जून . भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने Patna में आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने गठबंधन को “घमंडी गठबंधन” करार देते हुए कहा कि 4 जून 2024 को Lok Sabha चुनाव परिणामों के बाद इस गठबंधन का वजूद खत्म हो चुका है. अजय आलोक ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की चिता सज चुकी है और उसे फूंक दिया गया है.
Patna में Thursday को इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अन्य सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए. इस बैठक को बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए अहम माना जा रहा था. इस बैठक को अजय आलोक ने छटपटाहट करार देते हुए कहा कि गठबंधन के पास न तो कोई ठोस योजना है और न ही जनता का समर्थन. इंडिया गठबंधन का नाम अब ‘घमंडी गठबंधन’ है. ये लोग सिर्फ सपने देख रहे हैं, लेकिन बिहार में एक बार फिर बीजेपी और एनडीए की Government बनेगी.”
अजय आलोक ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के हालिया बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पटोले का बयान “नीचता की पराकाष्ठा” और भारतीय सेना, माताओं-बहनों और देश के शौर्य का अपमान है. ऐसे बयान हर भारतीय को चुभते हैं. ये लोग देश का अपमान कर रहे हैं. राहुल गांधी अच्छे शिक्षक बन गए हैं, वो अपने भक्तों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं.
अजय आलोक ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम है और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसी जा रही है. बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. जनता एनडीए के साथ है. महागठबंधन के लोग Government बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन जनता ने इन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
–
एकेएस/जीकेटी