राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी पप्पू और अप्पू की जोड़ी है : विजय कुमार सिन्हा

दरभंगा, 12 जून . बिहार के उपChief Minister और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिन्हा ने दरभंगा के जिला अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता में Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य में जो नेता प्रतिपक्ष हैं, वे पप्पू और अप्पू हैं. वह दूसरे की सलाह के मुताबिक अपनी बात रखते हैं. राष्ट्रहित में विपक्ष भी अच्छा काम करता है तो हम उसकी सराहना करते हैं, हम अपनी कमियों भी सुधारने का प्रयास करते हैं. लेकिन, चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अपनी सोच नहीं है. ये चार्टेड विमान पर जन्मदिन मनाने वाले लोग हैं. ये जनता के हित की बात नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि जमीन से उठे नेता Prime Minister Narendra Modi देश का कल्याण कर रहे हैं. पिछले 11 साल में वह देश को स्वर्णिम युग में लेकर आए हैं. इसे विपक्ष भी स्वीकार कर रहा है.

बिहार में विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी इस समय केंद्र में Narendra Modi के Prime Minister के रूप में 11 साल का कार्यकाल पूरा करने पर उनकी उपलब्धियां जनता के सामने रख रही है. केंद्र सरकार के पिछले 11 साल में किए गए कार्यों को जनता के बीच रखकर भाजपा नेता बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए माहौल तैयार कर रहे हैं.

बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए थे. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव का बयान उनके पिता के समय के ‘जंगलराज’ के पाप से मुक्त होने की कोशिश मात्र है. नीतीश सरकार में संगठित अपराध कम हुआ है. विपक्ष भ्रष्टाचारी और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को टिकट न देकर अपराध कम करने में अपनी भूमिका निभा सकता है.”

पीएके/जीकेटी