![]()
Patna, 12 जून . लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने Union Minister जीतन राम मांझी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा कि जिसके पास जनसमर्थन होता है, उसे दिखाने की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर भी चिराग पासवान पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि अगर कोई Political गणित के जरिए ज्यादा सीटें हथियाने की कोशिश करता है तो बोलना जरूरी हो जाता है. शांभवी चौधरी ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान शांभवी चौधरी ने कहा कि Union Minister जीतन राम मांझी हमसे काफी वरिष्ठ हैं, वो मेरे दादा जी के साथ राजनीति करते थे और हम उन्हें सम्मान से दादा जी कहते हैं. जब किसी के पास इतना बड़ा अनुभव हो तो हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. लेकिन हां, इतना जरूर कहूंगी कि किसी पर भी व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए.
लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यकारिणी बैठक पर सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 29 जून को होने वाली ‘बहुजन भीम संकल्प रैली’ को ऐतिहासिक बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
ज्ञात हो कि Union Minister चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार के आरा में एक रैली की, जिसमें भारी संख्या में लोग आए. इसके बाद लोजपा की ओर से सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के बाद एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सिरदर्द बढ़ गया है.
इससे पहले समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान मांझी ने एनडीए में सीटों को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वह चिराग पासवान के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से नहीं बोलते, लेकिन अगर कोई Political गणित के जरिए ज्यादा सीटें हथियाने की कोशिश करता है तो बोलना जरूरी हो जाता है.
उन्होंने कहा था कि Lok Sabha चुनाव में हमें दो Lok Sabha सीटों और एक राज्यसभा सीट का वादा किया गया था, पर हमें सिर्फ एक दी गई. हमने उस पर चुनाव लड़ा और जीत भी गए. हमारा स्कोर 100 प्रतिशत रहा. 2020 के चुनाव में हमने 7 सीटों पर लड़ा और 4 पर जीत दर्ज की थी, तो हमारा प्रदर्शन किसी से कम नहीं है. हम एनडीए की एकजुटता बनाए रखना चाहते हैं और सीटों का मुद्दा एनडीए की बैठक में उठाएंगे, न कि सार्वजनिक मंचों पर.
–
डीकेएम/एबीएम