‘आप’ की एंट्री पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

Patna, 12 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी मैदान में उतरने की घोषणा की है. ‘आप’ की इस घोषणा के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ बिहार की जनता है, इसके बाद कौन सामने है, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

माना जा रहा है कि ‘आप’ इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने लिए जमीन तैयार करेगी. हालांकि, ‘आप’ का यहां कोई जनाधार नहीं है.

‘आप’ के बिहार में चुनाव लड़ने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “इस देश में हजारों पंजीकृत Political पार्टियां हैं, कभी जोर-आजमाइश किसी दल से होती है, कभी नहीं होती है. लेकिन, लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने से मना नहीं किया जा सकता है. सबको चुनाव लड़ना भी चाहिए. यह अलग बात है कि बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की जो लोकप्रियता है, उनके कार्यकाल में एनडीए की Government ने कई कार्य किए हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “नीतीश कुमार की इस 20 साल की करिश्माई पारी में बिहार ने वह सब कुछ हासिल किया है, जिसका उसे दशकों से इंतजार था. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यहां कोई Political दल टक्कर में नहीं है. हम एक बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हमें कोई चिंता नहीं है कि सामने कौन है. बिहार की जनता हमारे साथ है.”

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता का आशीर्वाद करिश्माई Chief Minister नीतीश कुमार के साथ है. इसके बाद ‘आप’ हो या कोई भी पार्टी, एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

एमएनपी/एबीएम