Ahmedabad, 12 जून . एयर इंडिया ने Thursday को गुजरात के Ahmedabad में हुए अपने प्लेन क्रैश के संबंध में सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कई अहम जानकारी साझा की. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि Ahmedabad से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट एआई171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में कहा, “Ahmedabad से 13:38 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं.”
पोस्ट में आगे कहा गया है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में बताया, “हमने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है. एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है.”
पोस्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर नियमित जानकारी देती रहेगी.
साथ ही, एयर इंडिया ने सभी मीडियाकर्मियों से अपील की है कि वह समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर पर कॉल न करें. मीडिया से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, वह एयर इंडिया के +91 9821414954 इस नंबर से संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि गुजरात के Ahmedabad में Thursday को एक बड़ा विमान हादसा हो गया, यहां एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया.
दरअसल, एयर इंडिया का विमान Ahmedabad एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना Ahmedabad के मेघानीनगर इलाके के पास हुई. विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हुआ है. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है.
एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी. फ्लाइट Ahmedabad एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी. प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. हालांकि इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
–
एसएचके/जीकेटी