Patna, 12 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस दौरान राजनीतिक दलों की बैठक भी शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में Thursday को महागठबंधन की Patna में एक बैठक होने वाली है. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, भाजपा इस बैठक को ज्यादा अहमियत नहीं दे रही है.
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं कि इस बैठक से कुछ निकलने वाला नहीं है.
दरअसल, महागठबंधन की चौथी बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर होगी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे, चुनावी रणनीति और Chief Minister पद के चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है.
इस बैठक में राजद, कांग्रेस सहित अन्य घटक दल के नेता भी शामिल होंगे.
इस बैठक को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब तक महागठबंधन की जितनी बैठकें हुई हैं, उनमें दिखा है कि राजद और कांग्रेस में इस बात को लेकर मुकाबला है कि किसका पलड़ा भारी है. इस बैठक का कुछ भी परिणाम नहीं निकलने वाला है. यह दिखाने के लिए बैठक है. इस बैठक में कुछ भी नहीं होना है.
इस बैठक में समन्वय समिति के सदस्यों के साथ ही सभी उप समितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. बैठक में राजद से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा के अलावा वामपंथी दल के प्रमुख नेता तथा विकासशील इंसान पार्टी से मुकेश सहनी के मौजूद रहने की उम्मीद है.
इससे पहले महागठबंधन की तीन बैठक हो चुकी हैं. तेजस्वी यादव को महागठबंधन समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि, अब तक महागठबंधन की ओर से Chief Minister उम्मीदवार को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.
–
एमएनपी/एबीएम/एएस