![]()
Lucknow, 12 जून . Prime Minister Narendra Modi के शासनकाल के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा एक अभियान की शुरुआत कर रहा है. इस अभियान का नाम ‘अल्पसंख्यक का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान’ दिया गया है.
इस अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे से जुड़े नेता और कार्यकर्ता हर जिले में मुसलमानों के बीच जाकर मोदी Government के मुसलमानों के लिए किए गए कार्यों की उपलब्धियों को गिनाने का काम करेंगे.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि Prime Minister मोदी के 11 साल की Government में गरीब कल्याण, सुशासन, गरीबों के उत्थान और गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए हैं उनको जनता तक लेकर जाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, उप Chief Minister और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी जैसे नेता लोगों से सीधा संवाद करेंगे. ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ केवल कहा नहीं गया है बल्कि उसका संकल्प लेकर उसको सिद्ध करने का काम भाजपा Government में किया गया है. उन्होंने दावा किया कि विभिन्न Governmentी योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों को 40 प्रतिशत तक लाभ मिला है.
इस पहल के बारे में बात करते हुए कुंवर बासित अली ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी Government ने गरीबों के लिए व्यापक रूप से काम किया है. Prime Minister मोदी के शासन के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के 403 मदरसों को शामिल किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में मौलाना, मदरसा छात्र और स्थानीय समुदाय के सदस्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत योग सत्र से होगी और उसके बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ऐसी ही एक प्रमुख पहल होगी “देश का पैगाम, प्रतिभा को सम्मान”, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों या देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले छात्र शामिल हैं, उनको सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान स्थानीय सांसद और विधायक शिरकत करेंगे.
–
एएसएच/एएस