मथुरा, 26 मई . मथुरा में चौकीदार की हत्या मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद शुगर मिल फैक्ट्री के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आरोपी भागने की तैयारी में थे. मुठभेड़ में तीन आरोपी घायल हो गए, जब कि दो मौके से फरार हो गए.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके से फरार आरोपी की तलाश जारी है. तीनों बदमाशों के पास से मृतक का मोबाइल, अवैध असलहा और नगदी बरामद हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 मई देर रात थाना क्षेत्र छाता में बंद पड़ी असर कंपनी में दो चौकीदार सो रहे थे. इस दौरान कुछ बदमाश आए और कंपनी से तार चोरी करने लगे. इस दौरान चौकीदार बद्री के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मथुरा जिले की स्वाट टीम, सर्विलांस, थाना छाता की पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी.
मथुरा पुलिस के अनुसार, लीड मिलने पर टीम चेकिंग कर रही थी. खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाश भागने की तैयारी में थे. भागने की फिराक में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में राकेश बिहारी, सतीश और बिनोद राठौर नाम के बदमाश घायल हो गए. इनको उपचार के लिए भेजा गया. मौके का फायदा उठाकर दो साथी फरार हो गए. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम घेराबंदी कर रही है. मृतक के पास से मोबाइल फोन, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. यह शातिर अपराधी हैं, इनसे और जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. अभियुक्त राकेश, सतीश और विनोद तीनों आगरा के ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं.
उल्लेखनीय है कि छाता के दोताना पुलिस चौकी के सामने बंद पड़ी असर एग्रो फैक्ट्री में गांव नरी के रहने वाले कमल और बद्री चौकीदारी करते थे. बद्री ने तीन दिन पहले ही नौकरी शुरू की थी.
—
एएसएच/केआर