अखिलेश यादव सत्ता से बाहर गए तो उन्हें पीडीए दिखाई देता है : संजय निषाद

गोंडा, 25 मई . निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सेना में जाति को घसीटना सेना का अपमान है.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए संजय निषाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ”जब अखिलेश यादव सत्ता से बाहर चले गए तो उन्हें पीडीए दिखाई देता है. जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे, तो उन्होंने कितने लोगों को रक्षा विभाग के पदों पर बैठाया था? यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि हर धर्म, हर वर्ग के लोगों को अवसर प्राप्त हुआ है. सेना राष्ट्र का सवाल है और इसमें जाति को घसीटना सेना का अपमान है.”

देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जनता जनार्दन जज होती है. जनता सवाल करती है. उसे जवाब देना पड़ता है, जो जनता से वादा करके सत्ता में आते हैं. 70 साल से जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि क्या हो गया, अपने शासन में क्या किया? देश की अर्थव्यवस्था को कहां पहुंचा दिया? सभी को शिक्षा क्यों नहीं दी, अन्य जातियों का आरक्षण कहां चला गया?”

उन्होंने कहा, “विपक्ष बिना मुद्दे की चीजों को मुद्दा बनाता है. आज के समय में बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी इस पर सवाल नहीं उठाते. 70 प्रतिशत लोगों के पास जमीन-जायदाद नहीं है. पीएम मोदी देश के वंचित जातियों की आर्थिक स्थिति को जानना चाहते हैं.”

आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर संजय निषाद ने दावा किया कि जिस तरफ उनकी पार्टी रहेगी, उसकी ही सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. उन्होंने कहा, “जहां निषाद समाज रहेगा, उसी की सरकार बनेगी. निषाद समाज जहां रहता है, वो नाव कभी डूबने नहीं पाती है.”

एससीएच/एबीएम