दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का परिणाम : प्रवीण खंडेलवाल

नई दिल्ली, 25 मई . भारत ने एक और बड़ा कीर्तिमान रचते हुए अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है. इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को इसका श्रेय देते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारत की प्रगति, नीतिगत स्थिरता और आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का नतीजा है.

प्रवीण खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमने पूरे विश्व में ऐतिहासिक मानक स्थापित किया है. चौथी अर्थव्यवस्था बनने का अर्थ यह है कि हमारे हर प्रोग्रेस वर्टिकल पर सुधार हुआ है. मोदी सरकार ने पिछले 10–11 वर्षों में पहले से चली आ रही आर्थिक कमियों को दूर किया और फिर नई-नई योजनाओं के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया है. इस आर्थिक उपलब्धि के पीछे सरकार की स्थिर नीतियां, निवेशकों में बढ़ता विश्वास और उद्यमशीलता को मिल रहा प्रोत्साहन है. जब निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ता है, तो पूंजी का प्रवाह होता है, जिससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत होता है और जीडीपी तेजी से बढ़ती है. इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल तकनीक जैसे क्षेत्रों में अधिक सामाजिक निवेश संभव होगा.

असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता को लेकर दिए गए बयान का भाजपा सांसद ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ओवैसी का यह बयान दर्शाता है कि जब भारत पर संकट आता है तो पूरा देश एकजुट हो जाता है. पक्ष-विपक्ष का भेद नहीं रहता. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और हमारे डेलिगेशन विभिन्न देशों में पाकिस्तान को आतंकवाद का अड्डा साबित करने में जुटे हैं. ओवैसी का यह बयान राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अत्यंत भावनात्मक तरीके से इस ऑपरेशन का उल्लेख किया. यह पूरे देश के लिए प्रेरणा है और देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करता है. ऑपरेशन सिंदूर यह प्रमाण है कि भारत की अखंडता से जो भी खिलवाड़ करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ में खेल और स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों पर खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी हर बार ‘मन की बात’ में लोगों को प्रेरित करते हैं. इस बार भी उन्होंने आगामी योग दिवस और खेलो इंडिया अभियान को लेकर जो संदेश दिया है, वह देशवासियों में उत्साह और उमंग भरने वाला है. हमें इन अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

पीएसके/एएस