सेंसेक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ट्रेंट की होगी एंट्री, इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया होंगे बाहर

मुंबई, 23 मई . बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुख्य सूचकांक सेंसेक्स में अब ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की एंट्री होगी और यह इंडसइंड बैंक और नेस्ले इंडिया की जगह लेंगे.

बीएसई की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि यह फैसला 23 जून 2025 से लागू किया जाएगा.

इंडेक्स में बदलाव एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जाएगा. यह बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

सेंसेक्स में बदलाव से इन कंपनियों में 23 जून से कैपिटल इनफ्लो और आउटफ्लो देखने को मिल सकता है.

आईआईएफएल अल्टरनेट डेक्स के मुताबिक, सेंसेक्स में एंट्री के बाद टाटा ग्रुप की परिधान कंपनी ट्रेंट में 278 मिलियन डॉलर का इनफ्लो आ सकता है, जो कि एवरेज डेली वॉल्यूम (एडीवी) का 2.5 गुना है.

बीएसई बेंचमार्क में एंट्री से बीईएल में 275 मिलियन डॉलर का फंड इनफ्लो आ सकता है, जो कि उसके एडीवी से 3.1 गुना है.

सेंसेक्स से बाहर जाने के कारण नेस्ले इंडिया में 210 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है, जो कि एडीवी का 7.7 गुना है.

कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दे को लेकर चर्चाओं में आए इंडसइंड बैंक से 135 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है, जो कि एडीवी का 1.1 गुना है.

इसके अतिरिक्त बीएसई 100, सेंसेक्स 50, सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और बैंकएक्स इंडेक्स में भी बदलाव होने जा रहा है.

बीएसई 100 इंडेक्स में डिक्सन टेक, कोफोर्ज और इंडस टावर्स शामिल होंगे. वहीं, भारत फोर्ज, सीमेंस और डाबर इंडिया बाहर होंगे.

सेंसेक्स 50 में इंटरग्लोब एविएशन और श्रीराम फाइनेंस को शामिल किया जाएगा. वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प इस इंडेक्स से बाहर होंगे.

बैंकएक्स इंडेक्स में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल किया जाएगा, जबकि केनरा बैंक बाहर होगा.

इंडेक्स में फेरबदल बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि इससे बाजार में निवेशकों को यह अनुमान लगाने में मदद मिलती है कि फंड किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सेंसेक्स का समय-समय पर पुनर्संतुलन सुनिश्चित करता है कि बेंचमार्क इंडेक्स भारत के उभरते बाजार की गतिशीलता का प्रतिनिधि बना रहे.

एबीएस/