पटना, 22 मई . भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आईपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पटना में कहा कि उनकी पार्टी अगले 15 दिनों तक ‘भारत जिंदाबाद यात्रा’ निकालेगी.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा, “भारत के साथ अगर पाकिस्तान को अच्छे संबंध रखना है तो उसे पीओके को हमारे हवाले करना होगा. आतंकवाद को खत्म करना होगा. भारत सरकार ने ये मुद्दे उठाए हैं. पाकिस्तान को अगर मंजूर है तो वह जल्दी इस पर निर्णय ले.
आठवले ने कहा, “अगर पाकिस्तान निर्णय नहीं लेता तो मेरी पार्टी का मत है कि एक बार पाकिस्तान के साथ आर-पार होना चाहिए और मजबूती से लड़ते हुए उसे सबक सिखाया जाना चाहिए. भारत सरकार को पीओके को अपने कब्जे में लेना चाहिए.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय में ऐसी कार्रवाई की आवश्यकता थी लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में पीओके को लेने का कोई प्रयास नहीं हुआ. मोदी सरकार एक मजबूत सरकार है, पाकिस्तान को हमारी सरकार इशारा दे चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश के संबोधन के दौरान कह चुके हैं, पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर बात होगी, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.”
आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उठाए जा रहे सवाल को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए. यह समय सेना और देश के साथ खड़े होने का है.”
आठवले ने कहा, “भाजपा देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. मेरी पार्टी की तरफ से ‘भारत जिंदाबाद’ यात्रा पूरे देश में निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे. हम तिरंगा झंडा हाथ में लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद का नारा लगाएंगे. आतंकवाद खत्म हो का नारा लगाएंगे और पूरे देश को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. आरपीआई की तरफ से अगले 15 दिन तक यह यात्रा निकाली जाएगी.”
–
पीएके/केआर