नांदेड़ (महाराष्ट्र), 21 मई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 मई को महाराष्ट्र के नांदेड़ के दौरे पर रहेंगे. भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने बुधवार को उनके दौरे की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अमित शाह का दौरा तय हो चुका है और उन्हें इस संबंध में आज ही कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई है.
अशोक चव्हाण ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री हैं और उन्हें नांदेड़ आने के लिए हम लोगों ने निमंत्रित किया है. उनका कार्यक्रम आज ही मुझे प्राप्त हुआ है. कल हम इस बारे में और विस्तृत जानकारी देंगे. उनका 26 मई का कार्यक्रम निश्चित हो गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके नांदेड़ दौरे के दौरान कांग्रेस के कुछ पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस पर टिप्पणी करते हुए अशोक चव्हाण ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है. अभी तीन-चार दिन का समय है. जो भी अच्छे लोग हैं और जो भाजपा के नेतृत्व और विचारधारा में विश्वास रखते हैं, अगर उन्हें पार्टी में आने की इच्छा होगी, तो हम निश्चित तौर पर उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर चव्हाण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “देश के गृह मंत्री अमित शाह के 26 मई को संभावित नांदेड दौरे के संबंध में पूर्व तैयारी के हिस्से के रूप में नांदेड में नवा मोंढा मैदान, कुसुम सभागृह और पूर्व मुख्यमंत्री वसंतरावजी नाईक की प्रतिमा परिसर का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाजपा नांदेड महानगर के अध्यक्ष अमरनाथ राजूरकर, किशोर स्वामी, बालाजी जाधव, प्रवीण साले, संजय लहानकर, रामराव केंद्रे, चैतन्यबापू देशमुख, निलेश देशमुख बारडकर, रामराव नाईक, भुजंगराव पाटील, नारायण श्रीमनवार, महेश खोमने, लक्ष्मीकांत गोणे सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे.”
–
पीएसके/एकेजे