कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ब्राजील में ब्रिक्स उच्च स्तरीय फोरम आयोजित

बीजिंग, 21 मई . कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ब्रिक्स उच्च स्तरीय फोरम ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित हुआ. चीन और ब्राजील के उद्योग और शिक्षा जगत के विशेषज्ञों और विद्वानों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विषयों और वैश्विक दक्षिण में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के तरीकों पर गहन आदान-प्रदान और चर्चा की.

फोरम के उद्घाटन समारोह में चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उप मंत्री शोंग जीजून ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के तेज विकास ने आर्थिक और सामाजिक विकास तथा मानव सभ्यता की प्रगति के लिए ऐतिहासिक अवसर प्रदान किए हैं, तथा मानव समाज के अनवरत विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की व्यापक संभावनाएं और दूरगामी महत्व है.

ब्राजील के विकास, उद्योग, व्यापार और सेवा के कार्यकारी उप मंत्री मार्सिओ एलियास रोजा ने कहा कि इस फोरम के आयोजन से ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग का एक नया अध्याय खुलेगा.

फोरम में भाग लेने वाले अतिथियों ने कहा कि वे कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की संभावनाओं के प्रति आशावादी हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/