मुंबई, 21 मई . एक्टर अंकित सिवाच की नई फिल्म ‘मैडम ड्राइवर’ को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एमवाईआईएफएफ) के लिए चुना गया है. इस फिल्म को नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता जैसे मशहूर कलाकारों की फिल्मों के साथ दिखाया जाएगा.
इस खबर पर अंकित ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं. निर्देशक इंद्रजीत सर, पूरी टीम और मैं, हम सभी काफी खुश हैं कि ‘मैडम ड्राइवर’ को न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा रहा है.”
एक्टर का कहना है कि यह फिल्म आम जिंदगी की कहानी को एक नए और हटकर अंदाज में दिखाती है. इसकी कहानी और तरीका बाकी फिल्मों से थोड़ा अलग है, इसलिए इसे एक्सपेरिमेंटल फिल्म कह सकते हैं. इसे पूरी तरह से आईफोन से शूट किया गया है.”
अंकित ने कहा, ”मैं सच में उम्मीद कर रहा हूं कि वहां से अच्छी प्रतिक्रिया मिले. यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है कि मैं उन फिल्मों की लिस्ट का हिस्सा हूं, जिसमें इतने बड़े कलाकार और फिल्मकार शामिल हैं.”
एमवाईआईएफएफ जैसे वैश्विक मंच पर ‘मैडम ड्राइवर’ कैसे खास साबित होगी?, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म का अनोखा और दमदार तरीका ही उसे खास बनाता है.
अंकित ने कहा, ”फिल्म को अलग तरीके से शूट किया गया है, इसे अलग तरीके से बनाया गया है. फिल्म का रनटाइम करीब 1 घंटा 5 मिनट है, जो आजकल के दर्शकों के लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि अब लोग जल्दी ऊब जाते हैं. मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में भविष्य में सिनेमाघरों में सफल हो सकती हैं.”
अंकित इन दिनों वेब सीरीज ‘कुल’ को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में वह पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं. उनके काम को दर्शक काफी सराह रहे हैं.
इस सीरीज में अमोल पाराशर, रिद्धि डोगरा, गौरव अरोड़ा, रोहित तिवारी और राहुल वोहरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
यह सीरीज एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर बनाई है. साहिर रजा ने इसे निर्देशित किया है.
–
पीके/एएस