स्वर्ण मंदिर पर हमले की कोशिश पाकिस्तान की आतंकी सोच की पराकाष्ठा : तरुण चुघ

अमृतसर, 19 मई . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि 8 मई को पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर स्थित पवित्र स्वर्ण मंदिर (श्री हरिमंदिर साहिब) को निशाना बनाने की कोशिश उसके नैतिक दिवालियापन और धार्मिक कट्टरता से प्रेरित आतंकी सोच की पराकाष्ठा है. यह भारत की आत्‍मा पर हमला है.

तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत की वीर सेना ने पाकिस्‍तान की इस नीच हरकत को समय रहते असफल कर श्री हरिमंदिर साहिब की सुरक्षा की है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा क‍ि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसने जानबूझ कर हमारे धार्मिक पवित्र मंदिर को निशाना बनाने की कोशिश कर अपने आतंक के चेहरे को उजागर किया. यह उसकी घटिया मानसिकता को दिखाता है. हमारी सेना ने पाकिस्‍तान के आम जनमानस को टार्गेट नहीं किया था, बल्कि वहां चल रहे और पल रहे आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया था.

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से की गई कायराना हरकत को सरकार और सेना की ओर से त्वरित कार्रवाई ने न केवल विफल किया बल्कि अमृतसर को एक बड़े खतरे से बचाया. भारत की सरकार और सेना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब आतंकवाद और कट्टरता के विरुद्ध पूरी ताकत से खड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेनाओं ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत अब न केवल अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, बल्कि अपने धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा के लिए भी हर संभव कदम उठाएगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस दौरान पाकिस्‍तान के एयरबेस और डिफेंस सिस्‍टम को भी भारतीय सेना ने ध्‍वस्‍त कर दिया था. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने पंजाब समेत कई शहरों पर ड्रोन हमले किए थे. पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर भी हमले का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया.

एएसएच/जीकेटी