मध्यप्रदेश : प्रधानमंत्री जनमन योजना से हातोद के लोगों को मिला डुप्लेक्स जैसा पक्‍का मकान

शिवपुरी,19 मई . मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का एक छोटा सा गांव हातोद, जिसकी पहचान अब समृद्ध गांव के रूप में हो रही है. यहां प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत आदिवासी परिवारों को डुप्लेक्स जैसे पक्के मकान मिले हैं. आदिवासियों ने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

इस योजना के तहत यहां बनाए गए डुप्लेक्स जैसे घर, साफ-सुथरी पेवर ब्लॉक वाली सड़कें, आधुनिक सुविधाएं और गांव की हर गली का नाम शहीदों के नाम पर होना, यह सब हातोद को सिर्फ एक गांव नहीं बल्कि आदर्श ग्राम का आदर्श प्रतीक बना देता है. कभी झोपड़ियों में रहने वाले ये लोग अब स्वच्छ घर, शौचालय, गैस सिलेंडर और बिजली-पानी की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. आदिवासी महिलाएं कहती हैं कि अब उन्हें नई जिंदगी मिली है.

रामबेटी, सिया, विद्या, वाइस राम और साजन जैसे आदिवासी ग्रामीण भी बताते हैं कि पहले वे कच्चे मकानों में रहते थे, बारिश में पानी टपकता था, लेकिन अब पक्के मकानों में चैन की नींद आती है. उन्हें प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना और शौचालय जैसी योजनाओं ने सम्मान के साथ जीने का हक दिया है.

आदिवासी सिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत धन्‍यवाद. प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ लेकर गांव में कई तरह की सुविधाओं से जीवन सरल हो गया है. उन्‍होंने कहा कि हमें जल जीवन मिशन से पीने का पानी मिल रहा है,स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आयुष्‍मान कार्ड है,उज्‍जवला योजना से गैस सिलेंडर भी मिली है. पहले हम झोपड़ी में रहते थे. इससे परिवार को बहुत परेशानी होती थी. प्रधानमंत्री जनमन योजना से मकान मिला है. इन सब सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करती हूं.

वाइस राम ने बताया कि मै मांझी कालोनी का रहने वाला हूं. प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ हम लोगों को मिला है. इन सुविधाओं से जीवन आसान हो गया है.

बतादें कि पीएम-जनमन योजना का उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच के साथ-साथ बेहतर सड़क और दूरसंचार संपर्क और पीवीटीजी घरों और आवासों में स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है.

एएसएच/जीकेटी