भारत की भूमि बांग्लादेश, पाकिस्तान के नागरिकों के लिए नहीं है : सुकांत मजूमदार

बालुरघाट, 19 मई . बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों की पहचान करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को दिए गए निर्देश पर पश्चिम बंगाल से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि भारत की भूमि भारत के नागरिकों के लिए है. यहां पर अवैध रूप से रह रहे नागरिकों को उनके देश वापिस भेजना चाहिए. गृह मंत्रालय ने जो निर्देश दिया है वह बिल्कुल सही है.

सोमवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब से नया कानून, विदेशी अधिनियम पारित हुआ है, तब से गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि यदि वे अवैध रूप से रह रहे हैं तो उन्हें हटाया जाना चाहिए. हर राज्य को ऐसा करना चाहिए. भारत की भूमि भारत के लोगों के लिए है. भारत की भूमि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेशी नागरिकों के लिए नहीं है. इसीलिए, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं उन्हें उनके देश में वापिस भेजना चाहिए.

दूसरी ओर एशिया कप से भारत के हटने की आशंकाओं के बीच सुकांत मजूमदार ने कहा कि क्रिकेट भारत के बिना अधूरा है. एशिया कप में कौन खेलेगा कौन नहीं खेलेगा यह दूसरी बात है. भारत नहीं खेल रहा है, पाकिस्तान खेलेगा कि नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

भारत-पाक के सीजफायर के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. एशिया कप भारत में आयोजित होना था. अगर भारत ने अपना नाम वापिस ले लिया है तो इस टूर्नामेंट के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही इन आशंकाओं पर बीसीसीआई की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

ज्ञात हो कि भारत-पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से एशिया कप और आईसीसी के इवेंट्स पर हीं एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं.

डीकेएम/जीकेटी