मुंबई, 19 मई . अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने अपने जन्मदिन के जश्न की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की. पोस्ट में उन्होंने बताया कि यह जश्न 33 घंटे से अधिक समय तक चला.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह केक काटती नजर आईं. अन्य तस्वीरों में वह परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आईं.
मानुषी ने अपने जन्मदिन पर लजीज व्यंजन का भी लुत्फ उठाया. इसके लिए उन्होंने सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना का भी आभार जताया.
मानुषी ने कैप्शन में लिखा, ” मेरे जन्मदिन का जश्न, जो 33 घंटे और 30 मिनट तक चला! जब आपके पास काटने के लिए ढेरों केक और जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ हो, तो जेट लैग की कौन परवाह करता है. मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए सभी का शुक्रिया. बेहतरीन खाने के लिए विकास खन्ना का आभार और ढेरों प्यार. साल के मेरे पसंदीदा सप्ताह का अंत हो गया है और अब इससे बाहर निकलने का समय आ चुका है.”
14 मई को पूर्व मिस वर्ल्ड ने न्यूयॉर्क में अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने जन्मदिन के उपहारों की तस्वीरों के साथ अपने खास दिन की झलक भी दिखाई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में मानुषी नए अंदाज में नजर आएंगी. पुलकित के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण कुमार एस तौरानी और जय शेवक्रमणी ने किया है.
‘मालिक’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
उनकी दूसरी फिल्म ‘तेहरान’ है, जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित एक थ्रिलर है. फिल्म में मानुषी के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम अहम भूमिका में हैं. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म का निर्माण किया है, यह फिल्म 2025 के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
–
एमटी/जीकेटी