नई दिल्ली, 17 मई . आतंकवाद पर भारत के वैश्विक आउटरीच प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को शामिल किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सवाल किया कि कांग्रेस को इसमें क्या दिक्कत है?
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, “शशि थरूर फ्रेंच, अंग्रेजी और हिंदी में धाराप्रवाह बोलते हैं. वह एक बेहतरीन वक्ता और वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें विदेश में भारत का पक्ष रखने के लिए भेजना देश के हित में है. यह समय छोटी-छोटी राजनीतिक बातों को छोड़कर राष्ट्र के लिए एकजुट होने का है. भारत ने चार युद्धों में पाकिस्तान को हराया. सन् 1971 में 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था. फिर भी, पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आता. इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य वैश्विक मंचों पर यह बताना है कि पाकिस्तान दशकों से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है. दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि पाकिस्तान ने दशकों से भारत में किस तरह कायराना आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है.
उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को साफ संदेश दिया है कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है. यह 2025 का भारत है, 140 करोड़ लोगों और नरेंद्र मोदी का भारत है, जो आतंकवादियों को उनके ठिकानों पर जाकर सबक सिखा सकता है. कांग्रेस हर मुद्दे पर राजनीति करती है. उन्हें समझना चाहिए कि ये सांसद भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, न कि किसी पार्टी का. शशि थरूर जैसे पढ़े-लिखे और प्रभावशाली नेता को भेजने का फैसला स्वागत योग्य है.”
प्रदीप सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई अब और मजबूत हो चुकी है. पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है कि अगर उसने फिर से निहत्थे लोगों पर हमला किया, तो इसे युद्ध माना जाएगा. उसका अंत अब नजदीक है. भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा.
इस बीच, विपक्ष ने प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा पर भी सवाल उठाए हैं. विपक्ष का कहना है कि पीएम केवल दौरा करते हैं, लेकिन बिहार को कुछ देते नहीं. इस पर प्रदीप सिंह ने कहा, “विपक्ष झूठ फैलाता है. पीएम ने दरभंगा में एम्स का उद्घाटन किया, फोर-लेन सड़कों का शिलान्यास किया और अब पटना में नए एयरपोर्ट भवन का शुभारंभ करेंगे. विपक्ष को विकास कार्यों की सराहना करनी चाहिए, न कि निराधार आरोप लगाने चाहिए. मौजूदा समय में बिहार में विकास का जाल बिछ रहा है. हमारा देश विकसित भारत के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है.
–
एकेएस/एकेजे