भारत-पाक तनाव, यूएस ट्रेड डील और चौथी तिमाही के नतीजों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान

मुंबई, 17 मई . भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. भारत-पाकिस्तान तनाव, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे और आने वाले घरेलू एवं वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी.

19-23 मई के बीच पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ओएनजीसी लिमिटेड, सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड जैसी कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे.

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, घरेलू स्तर पर 22 मई को मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. इससे देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी.

वैश्विक स्तर पर चीन में 19 मई को इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और रिटेल सेल्स के आंकड़े आएंगे. वहीं, अमेरिका में 22 मई को जॉबलैस क्लेम और पीएमआई के आंकड़े आएंगे, जिसका असर वैश्विक बाजारों पर देखने को मिल सकता है.

शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता शानदार रहा. इस दौरान बाजार ने निवेशकों को 4 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दिया है.

12-16 मई के कारोबारी सत्र में निफ्टी में 1,011.80 अंक या 4.21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. 4 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुए हफ्ते के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक की यह सबसे बड़ी बढ़त है.

इसके अतिरिक्त सेंसेक्स का भी प्रदर्शन बीते हफ्ते शानदार रहा और इसमें 2,876.12 अंक या 3.62 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई.

स्मॉलकैप और मिडकैप ने लार्जकैप से अच्छा प्रदर्शन किया. समीक्षा अवधि में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 7.21 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 9 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया.

बीते हफ्ते निफ्टी में डिफेंस और रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे और दोनों ने 10 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया .

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, वरिष्ठ डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, नंदीश शाह ने कहा, “निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर है.”

एबीएस/