‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाना दुर्भाग्यपूर्ण : नलिन कोहली

नई दिल्ली, 16 मई . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं द्वारा उठाए गए सवालों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दल और उनके नेता ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

नलिन कोहली ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से कहा, “हमने पहले भी देखा है, जब सेना या वायुसेना ने बालाकोट में कार्रवाई की थी, जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब भी इन दलों ने सवाल उठाए थे. आज पाकिस्तान भी भारत के सैन्य अभियानों पर सवाल करता है और दुर्भाग्य की बात है कि हमारे ही देश के नेता ऐसे मामलों पर वही रवैया अपनाते हैं.”

उन्होंने कहा कि सेना जो कह रही है, उस पर भरोसा न करके ऐसे प्रश्न उठाना अपमानजनक है. साथ ही उन्होंने चेताया कि इस तरह के बयानबाजी और संदेह विदेशों में, खासकर पाकिस्तान में, भारत विरोधी दुष्प्रचार का हिस्सा बन सकते हैं. “ऐसे नेताओं और पार्टियों को यह भी सोचना चाहिए कि उनके इन बयानों का किस तरह दुरुपयोग हो सकता है.”

वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव की टिप्पणी की आलोचना करते हुए नलिन कोहली ने कहा कि इस तरह की भाषा और जातिगत संदर्भों का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है. हमारे सैनिक किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से ऊपर उठकर देश की सेवा करते हैं. पिछले कुछ दिनों में कई निंदनीय बयान सामने आए हैं जो न सिर्फ अनुचित हैं, बल्कि हमारी सेना के मनोबल को भी प्रभावित कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान और अधिकारी खुद को एक भारतीय के रूप में देखते हैं और देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते हैं. ऐसे में राजनीतिक लाभ के लिए उनकी पहचान को जाति या अन्य सामाजिक आधारों से जोड़ना पूरी तरह अनुचित है. इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिए.

पीएसके/एकेजे