बीजिंग, 16 मई . चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ह योंगछ्येन ने 15 मई को हुई नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अमेरिका से धारा 232 शुल्क बंद करने का अनुरोध करता है.
उन्होंने कहा कि निर्यातित गाड़ी, स्टील और एल्यूमीनियम पर अमेरिका के धारा 232 शुल्क और आयातित दवा पर धारा 232 जांच एकदम एकतरफा और संरक्षणवादी कार्रवाई है. इससे न सिर्फ दूसरे देश के हितों के हानि पहुंचती है और नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार तंत्र बर्बाद किया जाता है, बल्कि अपने व्यवसायों के विकास को कोई लाभ नहीं होता.
उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका से यथाशीघ्र धारा 232 टैरिफ बंद कर समानतापूर्ण वार्ता से विभिन्न पक्षों की चिंता दूर करने का अनुरोध करता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बताया था कि इस बार टैरिफ घटाना, गाड़ी, स्टील एवं एल्यूमीनियम तथा संभावित दवा टैरिफ से संबंधित नहीं है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/