बीजिंग, 16 मई . चीनी राज्य परिषद ने 15 मई को घरेलू आर्थिक वृहत चक्र की मजबूती पर कार्य बैठक बुलाई. चीन के प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने बल दिया कि वर्तमान आर्थिक स्थिति को गहनता से समझ कर घरेलू वृहत चक्र को विकास की मूल रणनीति के रूप में पनाते हुए, घरेलू वृहत चक्र की आंतरिक स्थिरता और दीर्घकालिक वृद्धि से अंतर्राष्ट्रीय चक्र की अस्थिरता से निपटना चाहिए ताकि चीनी अर्थव्यवस्था दीर्घकाल तक स्थिरता से आगे बढ़े और गुणवत्तापूर्ण विकास पूरा किया जाए.
ली छ्यांग ने कहा कि घरेलू मांग की प्रधानता और आंतरिक चक्र बड़े देश की अर्थव्यवस्था का विशिष्ट लाभ है. हमें घरेलू वृहत चक्र को अधिक महत्वपूर्ण स्थान पर रखकर समन्वित रूप से घरेलू मांग के विस्तार की रणनीति और आपूर्ति पक्ष का ढांचागत सुधार लागू करना चाहिए.
उन्होंने चार पहलुओं में घरेलू वृहत चक्र के निर्माण की मांग की. पहला, संसाधन का उच्च कुशलता से आवंटन करते हुए स्थानीय संरक्षण तथा बाजार का बंटवारा दूर कर राष्ट्रीय एकतापूर्ण बाजार निर्माण को गति दी जाए. दूसरा, वैज्ञानिक और तकनीकी और व्यावसायिक सृजन का गहन मिश्रण किया जाए. तीसरा, व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन को संपूर्ण बनाया जाए. चौथा, सप्लाई और मांग का गतिशील संतुलन पूरा किया जाए.
बैठक में उन्होंने लक्षित रूप से विदेश व्यापार उद्यमों को मदद देने, रोजगार स्थिर करने की पूरी कोशिश करने, उपभोग प्रोत्साहित करने का भी उल्लेख किया.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/