अनिल कपूर ने बढ़ाया जवानों का जोश, ‘भारत भूलता नहीं है, माफ भी नहीं करता’

मुंबई, 16 मई . दिग्गज बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने भारत की एकता और मजबूती पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा कि भले ही देश के अंदर अलग-अलग मतभेद हों, लेकिन जब बात सेना की होती है, तो पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा होता है.

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय सेना की बहादुरी के नाम एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि भारत किसी भी खतरे का डटकर जवाब देता है.

उन्होंने लिखा, ”जो करने की जरूरत थी, वही किया गया. ऐसा कौन-सा परिवार है, जिनके सदस्यों के बीच मतभेद नहीं होते, लेकिन जब बात देश की आती है, तो हम सब एक हैं. हमेशा से रहे हैं और हमेशा रहेंगे. अपनी सशस्त्र सेनाओं के प्रति आभारी हूं कि वे बहादुरी से डटकर मुकाबला करते हैं. भारत भूलता नहीं है. भारत माफ नहीं करता है. जय हिंद…जय हिंद की सेना!”

वहीं अन्य हस्तियां भी सेनाओं का हौसला बढ़ा रही हैं.

हाल ही में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”भारत केवल एक देश नहीं है, यह एक भावना है, एक अहसास है जो लोगों को दिल से जोड़ता है. एकता का बंधन है जो जाति, धर्म, भाषा या पृष्ठभूमि से परे है. हम सभी पहले भारतीय हैं, और हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हम भारत के लोग अपनी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. अगर कभी जरूरत पड़ी, तो हर भारतीय उनके साथ खड़ा होगा, न सिर्फ भावनात्मक रूप से, बल्कि वास्तविक कार्रवाई में भी. चाहे जो करना पड़े.”

उन्होंने कहा, ”आइए याद रखें: हमारी विविधता हमारी सुंदरता है, लेकिन हमारा राष्ट्र हमेशा पहले आता है. हमें कभी भी भारत को तोड़ने या उसका अपमान करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. यह देश उन्हीं का है जो इसे प्यार और वफादारी से सम्मान देते हैं.” उन्होंने अपने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा, ”आइए एकजुट हों, एक राष्ट्र के रूप में एक साथ रहें. गर्वित भारतीय.”

पीके/केआर