मुंबई, 15 मई . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने गुरुवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने देश के मौजूदा हालात, सेना की कार्रवाई, राजनीतिक बयानों और तुर्की के खिलाफ चल रहे बहिष्कार अभियान पर बॉलीवुड की चुप्पी पर खुलकर बात की.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए वारिस पठान ने भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया. उन्होंने कहा कि ‘जय हिंद, भारत जिंदाबाद’. हमारे जवानों ने जिस साहस के साथ पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया, वह गर्व का विषय है. आज पूरा देश एक साथ, कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उन्होंने भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की तीखी आलोचना की.
पठान ने कहा कि जो नारी पूरे देश का गौरव हैं, उनके बारे में ऐसा कहना बेहद शर्मनाक है. उन पर आतंकवादी की बहन जैसा आरोप लगाना गलत है. इस बयान पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है और हम उम्मीद करते हैं कि नफरत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
तुर्की के खिलाफ चल रहे बहिष्कार अभियान पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी को लेकर पूछे गए सवाल पर वारिस पठान ने कहा कि इन सेलिब्रिटीज़ को भारत ने नाम, शोहरत से लेकर दौलत तक दिया. जब पूरा देश एकजुट होकर सेना का साथ दे रहा है, तब इनकी चुप्पी समझ से परे है. क्या केवल चंद फॉलोअर्स खोने के डर से ये राष्ट्रहित में एक पोस्ट तक नहीं कर सकते? आज देश को एकता की ज़रूरत है और ऐसे वक्त में इनका समर्थन जरूरी है. मेरे हिसाब से भारत का सबसे बड़े सेलिब्रिटी हमारे जवान हैं और इन ‘सो कॉल्ड’ सेलिब्रिटीज को खामोशी तोड़कर देश के साथ खड़ा होना चाहिए.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मुद्दे पर वारिस पठान ने स्पष्ट किया कि इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों का धर्म पूछकर कत्लेआम करने वाले आतंकी कभी माफ नहीं किए जा सकते. देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर इस हमले की निंदा की है और भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कड़ी कार्रवाई में समर्थन देने का वादा किया है. यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि एक होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का है.
सरकार और पाकिस्तान के बीच चल रही कूटनीतिक बातचीत पर उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और सरकार जो भी निर्णय ले, वह देशहित में होगा. हमें एकता का ऐसा संदेश देना है जिससे दुश्मन देश समझ जाए कि भारत को तोड़ा नहीं जा सकता. पहलगाम हमले में मज़हब के आधार पर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन भारत ने इन मंसूबों को नाकाम कर दिया है.
भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ और कांग्रेस की ‘जय हिंद यात्रा’ को लेकर सवाल किए जाने पर पठान ने कहा कि तिरंगा किसी एक पार्टी की जागीर नहीं है. यह पूरे भारत की शान है और हर नागरिक को इसका सम्मान करने और यात्रा निकालने का अधिकार है. मैंने हमेशा तिरंगे को सलाम किया है और आज भी करता हूं. हमें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. जब पूरा देश एक साथ खड़ा है, तब सभी को एकजुट होकर यह संदेश देना चाहिए कि भारत अटूट है. पाकिस्तान ने देख लिया है कि जब भारत एक हो गया, तो उसकी रीढ़ तोड़ दी गई. आज भारत की शक्ति का अंदाज़ा दुनिया को हो चुका है.
–
पीएसके/जीकेटी