कांगड़ा, 15 मई . हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा और कांगड़ा के डीसी ने संयुक्त रूप से नतीजे जारी किए.
इस साल परीक्षा में कुल 95,495 नियमित छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से कुल 79.8 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 4 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 8 मई तक चला. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम बेहतर रहा है. 2024 में परीक्षा परिणाम 74.61 प्रतिशत था, जबकि इस बार यह बढ़कर 79.8 फीसदी पहुंच गया है.
इस बार के परिणामों में छात्राओं का दबदबा रहा. प्रदेशभर से टॉप 10 की सूची में कुल 117 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें 88 छात्राएं और 29 छात्र हैं. खास बात यह रही कि शीर्ष तीन स्थानों पर केवल छात्राओं ने ही जगह बनाई, जबकि कोई भी छात्र इन स्थानों में जगह नहीं बना पाया.
कांगड़ा जिले के भवारना की रहने वाली साइना ठाकुर ने 700 में से 696 अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया. साइना न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना की छात्रा हैं.
घंडालवीं बिलासपुर की रिदिमा शर्मा ने 700 में से 695 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया.
वहीं, तीसरे स्थान पर सोलन के स्वारघाट निवासी मुदिता शर्मा और बिलासपुर की घुमारवीं निवासी पर्निका शर्मा रहीं. दोनों ने 700 में से 694 अंक हासिल किए.
बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने परिणाम जारी करते हुए छात्रों को बधाई दी और कहा कि इस बार छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. बोर्ड राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है.
प्रदेश की टॉपर साइना ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. उन्होंने बताया कि नियमित पढ़ाई और आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की कुंजी रही.
–
डीएससी/एबीएम