कश्मीर में कोई तीसरा पक्ष नहीं आ सकता, यह भारत का पुराना स्टैंड : उपेंद्र कुशवाहा

पटना, 15 मई . राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मामले पर कोई तीसरा पक्ष नहीं आ सकता है. भारत का यह पुराना स्टैंड है. इसमें अभी भी कोई बदलाव नहीं है. भारत-पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा पक्ष नहीं आ सकता है. यह दोनों देशों का मामला है. किसी के कहने से कुछ नहीं होता.

उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा और कांग्रेस के ‘तिरंगा यात्रा’ निकाले जाने को लेकर कहा कि सेना के सम्मान में अगर कोई कार्यक्रम करता है तो उसमें दिक्कत क्या है, लेकिन राजनीतिक लाभ को लेकर अगर कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है तो यह गलत है.

उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव का समय है, सभी लोग आएंगे-जाएंगे. इस पर कोई नोटिस लेने की जरूरत नहीं है. दरभंगा प्रशासन द्वारा राहुल गांधी के संवाद कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई एक टिप्पणी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह आपत्तिजनक टिप्पणी है और इस तरह की टिप्पणी के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी कोई भी करे, यह ठीक नहीं है. एक तरह से देश का अपमान है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने कुरैशी का नाम लिए बिना विवादित बयान दिया था.

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी.

एमएनपी/एबीएम